15 September, 2015

सोने की खोज

Hello friends...

अपने जवानी के दिनो मे, एन्ड्रु कार्नेगी अमेरिका पहोचे और उन्होने छोटे मोटे काम करना शुरु कीया ।
और आखिर मे वो युनाईटेड स्टेट्स के बडे स्टील उत्पादको मे से एक उत्पादक के तौर पर विख्यात हुए । एक वक्त पर उनके पास 43 लखपति थे जो उनके लिए काम करते थे , तब दश लाख डोलर ज्यादा पैसे हुआ करते थे ।

एक बार किसी ने श्रीमान कार्नेगी से पुछा,

"आपने इन सब लोगो के साथ कैसे deal की?"

श्रीमान कार्नेगी ने कहा, " लोगो के साथ deal करना सोने की खदान मे से सोना निकालने के समान है । आपको एक औंश सोना निकालने से पहले बहोत सारी मात्रा मे मिट्टी निकालनी पडेगी । पर खुदान की खुदाइ करते वक्त आपको यह ध्यान मे रखना है की आप सोना ढुंढ रहे है, मिट्टी नही । "

अपने इस उत्तर से श्रीमान कार्नेगी यह बताना चाहते है हर एक ईन्सान के अन्दर अच्छे और बुरे दोनो गुण होते है, अगर उनके अच्छे गुणो के लिए उन्हे सराहा जाए और उनके बुरे गुणो को नजरअंदाज कर के सुधारा जाए तो वो एक बहेतरीन ईन्सान बन सकता है ।

और इसी तरह हमे अपने आप के अंदर भी अच्छे गुणो को ज्यादा से ज्यादा बढाना चाहीए और बुरे गुणो को सुधारना चाहीए ।


(Hindi translation of inspirational story "looking for gold")

Related Posts:

  • SUCCESS, no options available ! Hello friends... Good day to all of you. Hope you all have started your 2016 with a bang, with a firm determination of being successful, with a vision of getting success in your eyes and with an imagination of accompli… Read More
  • PROBLEM? No, Only PERCEPTION ! Hello dear friends.. Again i am here with another lesson learned,to share with you all. Many of us have been facing problems in our lives,right? Some problems may be small,some may be big,but after all we all are faci… Read More
  • JUST FOCUS ! Hello dear friends... Happy diwali to all of you. Wish this diwali bring lights of happiness,wisdom,love and prosperity in our lives and almighty bestow strength upon us to stay inspired and to inspire others to achie… Read More
  • First "InsPoem" of Own World Inspiration - "मनमर्जीया"  manmarziya आज हवाओ को अपने बस में करने चाहते है आसमान की उंचायो को छुना चाहते है ठंडी गरम हवाओ से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्युकी हम तोह आज़ाद परिंदे है जो हवाओ को अपना जस्बा दिखाना चाहते है। आँखों की हर खावाहिस… Read More
  • Don't stop yourself, JUST DO IT Hello dear friends.. Hope you all having fun reading articles of Own World Inspiration and it is inspiring you. Well, today, in this article i am going to reveal the person who keeps on stopping ourself, i am going to… Read More

0 comments:

Post a Comment