15 September, 2015

सोने की खोज

Hello friends...

अपने जवानी के दिनो मे, एन्ड्रु कार्नेगी अमेरिका पहोचे और उन्होने छोटे मोटे काम करना शुरु कीया ।
और आखिर मे वो युनाईटेड स्टेट्स के बडे स्टील उत्पादको मे से एक उत्पादक के तौर पर विख्यात हुए । एक वक्त पर उनके पास 43 लखपति थे जो उनके लिए काम करते थे , तब दश लाख डोलर ज्यादा पैसे हुआ करते थे ।

एक बार किसी ने श्रीमान कार्नेगी से पुछा,

"आपने इन सब लोगो के साथ कैसे deal की?"

श्रीमान कार्नेगी ने कहा, " लोगो के साथ deal करना सोने की खदान मे से सोना निकालने के समान है । आपको एक औंश सोना निकालने से पहले बहोत सारी मात्रा मे मिट्टी निकालनी पडेगी । पर खुदान की खुदाइ करते वक्त आपको यह ध्यान मे रखना है की आप सोना ढुंढ रहे है, मिट्टी नही । "

अपने इस उत्तर से श्रीमान कार्नेगी यह बताना चाहते है हर एक ईन्सान के अन्दर अच्छे और बुरे दोनो गुण होते है, अगर उनके अच्छे गुणो के लिए उन्हे सराहा जाए और उनके बुरे गुणो को नजरअंदाज कर के सुधारा जाए तो वो एक बहेतरीन ईन्सान बन सकता है ।

और इसी तरह हमे अपने आप के अंदर भी अच्छे गुणो को ज्यादा से ज्यादा बढाना चाहीए और बुरे गुणो को सुधारना चाहीए ।


(Hindi translation of inspirational story "looking for gold")

Related Posts:

  • आशा अमर है ।(hope never dies!) Hello friends... आज मै आप के साथ एक ऐसी कहानी share  करने जा रहा हु जो हमे यह बताती है कि "आशा अमर है ।"(hope never dies!), यह कथन कितना सत्य है । ● दरिया के किनारे एक गॉव बसा था ।  दरिया बिलकुल ही नजदीक होने … Read More
  • Expecting Without doing is foolishness ! Hello friends... Expectations without paying something towards our expectations is like demanding one more hour in a day after wasting all available 24 hours, which is impossible. This something can be probably money as p… Read More
  • Doubt and Fail, trust and win, choice is yours ! Hello friends... Have you ever felt that sometimes you are confident that you can do something but just one thought that "will it be done by me??" has ruined it? Yes, it happens. With everyone, everytime when one doub… Read More
  • Take 1st step &, WIN ! Hello friends... I was observing a small kid, around one and half year old baby girl, running, without any support of her mother, father or anyone else, without any fear of falling down and without any doubt. She was runni… Read More
  • Best way to start is TO START ! best way to start Hello everyone.. on the way to keep imroving myself and others' too,i found it 's very important to stay aware with today's world and stay connected with as many people as we can from whom we can learn … Read More

0 comments:

Post a Comment