सूरज की वो पहली मुस्कान है,
हवाओ का वो पहला स्पर्श है,
सुभह की वो प्यारी सी मुलाकात है,
धुंधले आसमान से मिलता जेसे अपना कोई खास है,
इसलिए तो जिंदगी एक प्यारा सा अहेसास है।
पंछीओं की वो प्यारी सी आवाज़ है,
फूलो की वो सच्ची सुवास है,
पेड़ देते है वो, जो धुप में भी छाव है,
किसी फरीस्ते से मिलता वो प्यारा अल्फाज़ है,
इसलिए तो जिंदगी ने हर किसी को दिया अपना एक स्थान है।
ञुतुओ की वो प्यारी सी लड़ाई है,
जहा धुप छाव से भिड़ती वो बारिश भी आई है,
महीनो की लड़ाई में वो खुशिया भी समायी है,
जहा त्योहारों से सजती दिलकी सगाई है,
इसलिए उपरवाले ने जिंदगी अनमोल बताई है।
खुदसे खुदको मिलाती वो प्यारी सी खुदाई है,
अपनो के लिए जीना सिखाती वो दिल की हवाई है,
अपनी परछाई में भी अपना अस्तित्व दिखाती है,
सुख दुःख की कस्ती बनकर वो यहाँ आई है,
इसलिए खुदने उसे जिंदगी बताई है।
- Shruti Shah
• A MUST READ hindi Poem Book (To purchase it from Amazon,Right click on book's cover image below and open it in a new tab in your browser,on mobile device,long press image and open in new tab)
• ABOUT AUTHOR •

To contact her, click HERE !
0 comments:
Post a Comment