23 March, 2016

जिंदगी


सूरज की वो पहली मुस्कान है,
हवाओ का वो पहला स्पर्श है,
सुभह की वो प्यारी सी मुलाकात है,
धुंधले आसमान से मिलता जेसे अपना कोई खास है,
इसलिए तो जिंदगी एक प्यारा सा अहेसास है।

पंछीओं की वो प्यारी सी आवाज़ है,
फूलो की वो सच्ची सुवास है,
पेड़ देते है वो, जो धुप में भी छाव है,
किसी फरीस्ते से मिलता वो प्यारा अल्फाज़ है,
इसलिए तो जिंदगी ने हर किसी को दिया अपना एक स्थान है।

ञुतुओ की वो प्यारी सी लड़ाई है,
जहा धुप छाव से भिड़ती वो बारिश भी आई है,
महीनो की लड़ाई में वो खुशिया भी समायी है,
जहा त्योहारों से सजती दिलकी सगाई है,
इसलिए उपरवाले ने जिंदगी अनमोल बताई है।

खुदसे खुदको मिलाती वो प्यारी सी खुदाई है,
अपनो के लिए जीना सिखाती वो दिल की हवाई है,
अपनी परछाई में भी अपना अस्तित्व दिखाती है,
सुख दुःख की कस्ती बनकर वो यहाँ आई है,
इसलिए खुदने उसे जिंदगी बताई है।

- Shruti Shah

• A MUST READ hindi Poem Book (To purchase it from Amazon,Right click  on book's cover image below and open it in a new tab in your browser,on mobile device,long press image and open in new tab)



• ABOUT AUTHOR •

★ SHRUTI SHAH is a 20 year old emotional girl who always wishes to give hope to everyone,who loves to convey that dreams can not be seen only, but dreams can be lived,too and writes poems to do so. She loves to cook yummy delicious food and along with it,she is pursuing her degree in Information And Communication Technology

To contact her, click HERE !

0 comments:

Post a Comment